Patna Desk | सरकार ने नव नियोजित अमीन और प्रखंडों में बनने वाले आधनिक अभिलेखागारों को लेकर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. ट्रेनिग के उपरांत ली गई परीक्षा में यदि किसी अमीन को 10 प्रतिशत से कम अंक आए तो उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. साथ ही सरकार के द्वारा उन जिलों के अधिकारियों को अर्धशासकीय पत्र (डीओ लेटर) दिया जाएगा जिन जिलों में आधुनिक रिकार्ड रूम बनने में देरी होगी.
अपर मुख्य सचिव ने प्रशिक्षण के उपरांत लिए गए परीक्षा में कम अंक लाने वाले अमीनों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है. आपको बता दें कि 40 फीसदी से कम अंक लाने वाले अमीनों की कुल संख्या 75 है, जिन सभी अमीनों से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है. वहीं 10 फीसदी से कम अंक लाने वाले अमीनों को नोटिस भेजकर उन्हें पद से हटाने की करवाई की जाएगी. साथ ही 10 से 40 अंक के बीच लाने वाले अमीनो को सरकार के द्वारा एक और मौका दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : बिहार : पैक्स ने खड़े किए अपने हाथ, नहीं हो रही गेहूं की खरीद. किसानों के लिए परेशानी बढ़ी
नवनियोजित 487 अमीनों को मार्च-अप्रील के महीने में सर्वे निदेशालय ने प्रशिक्षण दिया था. जिसके उपरांत सबों का ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा ली गई थी. हालाँकि अप्रैल के महीने में ही सभी अमीनों को सूबे के 487 अंचलों में पदस्थापन कर दिया गया था. आपको बता दें कि इस परीक्षा में सबसे अधिक अंक लाने वाले अमीन प्रेमसंकर कुमार को विभाग के मंत्री (रामसूरत कुमार) के हाथो नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें : 9 जून से बिहार के सड़को पर दिन भर दौड़ेंगी वाहन, क्या खत्म हो जाएगी पूरी तरह से लॉकडाउन ?
बिहार राज्य के 534 अंचलों में कुल 267 अंचलों में जल्द ही आधुनिक अभिलेखागार शुरू किया जाएगा. भू-अभिलेख और परिमाप निदेशालय ने दो चरणों में 267 अंचलों में स्थित आधुनिक अभिलेखागारों एवं उपस्करों की खरीद के लिए 16 लाख 10 हजार रुपये की राशि प्रति अभिलेखागार को दे दी है.