महिला वार्ड पार्षद तथा ठेकेदार के बीच हाथापाई का मामला रोहतास जिला के डेहरी का है। जहाँ डिहरी – डालमियानगर नगर परिषद के वार्ड नंबर 15 की महिला वार्ड पार्षद किरण देवी तथा ठेकेदार जनाधार शर्मा के बीच हाथापाई हो गई।
हाथापाई का पूरा दृश पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों के द्वारा डिहरी थाने में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया है।
ठेकेदार जनाधार शर्मा ने जहां सड़क निर्माण में महिला पार्षद पर कमीशन मांगने का आरोप लगाया है तो वहीं महिला वार्ड पार्षद किरण देवी ने ठेकेदार पर गुणवत्ता हीन कार्य करने तथा टोका टोकी करने पर मारपीट के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।

चुकी अब मामला नगर परिषद से जुड़ा हुआ है तो महिला वार्ड पार्षद के साथ हाथापाई किए जाने का मामला सामने आने के बाद नगर परिषद डिहरी की सभी महिला वार्ड पार्षद एकजुट हो कर वार्ड पार्षद किरण देवी का समर्थन कर रही हैं साथ ही संवेदक पर कार्रवाई की मांग की जा रहीं है।
अंत में हुम आपको बताते चले कि संवेदक द्वारा महिला वार्ड पार्षद पर कमीशन मांगे जाने के आरोप का खंडन किया जा रहा है। वहीं इस पूरे प्रकरण को लेकर डिहरी-डालमियानगर नगर परिषद का मामला गरमा गया है।
