Bihar Breaking News Live : बिहार के बख्तियारपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. बख्तियारपुर में सीएम नीतीश कुमार के साथ एक युवक ने दुर्व्यवहार किया गया है. इस दौरान सीएम की सुरक्षा में लगे पुलिस के जवानो ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार बख्तियारपुर के सरकारी अस्पताल में सीएम नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे. वहां वे स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे. उसी दौरान एक युवक आया और तेजी से मुख्यमंत्री के करीब पहुंच गया. जब तक सुरक्षाकर्मी कुछ समझ पाते तब तक उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगा.